Rohit Sharma breaks silence on his injury and Australia Tour| Oneindia Sports

2020-11-21 148

The hullabaloo over his hamstring was confusing as well as amusing for Rohit Sharma, who says he always knew that the injury was not that serious and he would be battle-ready for the tour of Australia. India's white-ball vice-captain, in a detailed conversation with PTI, opened about the left hamstring injury during the IPL, which became a matter of intense speculation after he returned to action within days of being left out of the Australia tour earlier this month. He was subsequently added to the Test squad.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर बयान दिया है. और इसके साथ ही तमाम अफवाहों पर विराम लग गया है. रोहित शर्मा ने हैमस्ट्रिंग को लेकर बड़ी बात कही है. रोहित शर्मा ने कहा है कि वो चोट से उबर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तैयारी कर रहे हैं. पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे और अपनी चोट पर पूरी बात कही है. हिटमैन ने कहा, "ईमानदारी से मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा था. सभी लोग किस बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मुझे रिकॉर्ड पर डाल दिया, मैं लगातार बीसीसीआइ और मुंबई इंडियंस के साथ बातचीत कर रहा था."


#RohitSharma #INDvsAUS #TeamIndia